<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> यूपी के बलिया में बहुउद्देश्यीय सभागार में शुक्रवार को आयोजित बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ. इसमें सपा सरकार के पूर्व मंत्री और सपा छोड़कर हाल ही बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री नारद राय का बीजेपी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर छलका दर्द है. कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते वक्त सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जिले में बंदूक का ही नहीं छुरी का भी लाइसेंस नहीं बन रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नारद राय ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से कहा कि ये छोटी बात नहीं है माननीय परिवहन मंत्री जी. यहां का कलक्टर जाते-जाते एक संविदा पर काम करने वाले का लाइसेंस बनाकर हम नेताओं और कार्यकर्ताओं के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है. नारद राय ने आगे परिवहन मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि वाराणसी में बनता है कि नहीं बनता है मंत्री जी? मंत्री जी आपने भी बनवाया है. मैं तो विपक्ष में था तब भी वाराणसी से बनवा लेता था. लेकिन बलिया में नहीं बना?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-wining-on-sishamau-seat-for-30-years-now-bjp-has-50-contenders-ann-2742029″>UP ByPolls 2024: यूपी की इस सीट पर 30 साल से सपा का कब्जा, अब उपचुनाव में BJP में 50 दावेदार, रेस में ये नाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकारी नहीं देते सम्मान- नारद राय</strong><br />पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता तहसील पर और लोगों की तरह वशूली करने नहीं जाता है. भाजपा का कार्यकर्ता जब तहसीलदार या एसडीएम से मिलता है और लोगों की पैमाइस, दाखिल खारिज के लिए इन छोटी-छोटी बातों को लेकर जाता है तो कचहरी में बैठे लेखपाल से लेकर एसडीएम तक सम्मान नहीं देते, जो मिलना चाहिए. माननीय मंत्री जी मैं कल तहसील में गया था. एसडीएम भी बैठे थे तहसीलदार भी बैठे थे और जिस तरह से लोग खड़ा होकर अपनी फरियाद के लिए भटक रहे थे. दर्जनों लोगों का हमने काम कराने का काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ जाएगा जब तहसीलदार या एसडीए हमारे मंडल प्रभारी को अपने बगल की कुर्सी पर बैठाने का काम करें. थाने पर दरोगा हमारे मंडल, जिला प्रभारी और पदाधिकारी से कहता है कि उससे कौन बात करना चाहता है. एक लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी बार दरखास्त देनी पड़ती है. चौकी से लेकर कलक्टर तक जब दरखास्त पहुंचती है तब तक 6 महीने बीत जाता है. चौकी से लेकर कप्तान तक के यहां पैसा लिया जाता है. पहले भी लिया जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सपा नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार में नहीं लिया जाएगा यह संकल्प लेकर के आपलोग हमलोगों को साथ लाए. अब तो दयाशंकर जी मंत्री हमलोगों का सम्मान कीजिए. माननीय जिलाध्यक्ष जी एक दिन उच्चाधिकारियों को बुलाइए और फैसला कीजिए. बीजेपी के लोग बसपा की तरह वशूली करने थाने और तहसील में नहीं जाते हैं. आपकी सेवा करने के लिए जाते हैं और जनता की सेवा में जो व्यवधान पैदा करेगा उसका खैर नहीं है. मैं पुनः एक बार प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री से आग्रह करूंगा, एक मीटिंग कीजिए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> यूपी के बलिया में बहुउद्देश्यीय सभागार में शुक्रवार को आयोजित बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ. इसमें सपा सरकार के पूर्व मंत्री और सपा छोड़कर हाल ही बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री नारद राय का बीजेपी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर छलका दर्द है. कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते वक्त सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जिले में बंदूक का ही नहीं छुरी का भी लाइसेंस नहीं बन रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नारद राय ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से कहा कि ये छोटी बात नहीं है माननीय परिवहन मंत्री जी. यहां का कलक्टर जाते-जाते एक संविदा पर काम करने वाले का लाइसेंस बनाकर हम नेताओं और कार्यकर्ताओं के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है. नारद राय ने आगे परिवहन मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि वाराणसी में बनता है कि नहीं बनता है मंत्री जी? मंत्री जी आपने भी बनवाया है. मैं तो विपक्ष में था तब भी वाराणसी से बनवा लेता था. लेकिन बलिया में नहीं बना?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-wining-on-sishamau-seat-for-30-years-now-bjp-has-50-contenders-ann-2742029″>UP ByPolls 2024: यूपी की इस सीट पर 30 साल से सपा का कब्जा, अब उपचुनाव में BJP में 50 दावेदार, रेस में ये नाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकारी नहीं देते सम्मान- नारद राय</strong><br />पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता तहसील पर और लोगों की तरह वशूली करने नहीं जाता है. भाजपा का कार्यकर्ता जब तहसीलदार या एसडीएम से मिलता है और लोगों की पैमाइस, दाखिल खारिज के लिए इन छोटी-छोटी बातों को लेकर जाता है तो कचहरी में बैठे लेखपाल से लेकर एसडीएम तक सम्मान नहीं देते, जो मिलना चाहिए. माननीय मंत्री जी मैं कल तहसील में गया था. एसडीएम भी बैठे थे तहसीलदार भी बैठे थे और जिस तरह से लोग खड़ा होकर अपनी फरियाद के लिए भटक रहे थे. दर्जनों लोगों का हमने काम कराने का काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ जाएगा जब तहसीलदार या एसडीए हमारे मंडल प्रभारी को अपने बगल की कुर्सी पर बैठाने का काम करें. थाने पर दरोगा हमारे मंडल, जिला प्रभारी और पदाधिकारी से कहता है कि उससे कौन बात करना चाहता है. एक लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी बार दरखास्त देनी पड़ती है. चौकी से लेकर कलक्टर तक जब दरखास्त पहुंचती है तब तक 6 महीने बीत जाता है. चौकी से लेकर कप्तान तक के यहां पैसा लिया जाता है. पहले भी लिया जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सपा नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार में नहीं लिया जाएगा यह संकल्प लेकर के आपलोग हमलोगों को साथ लाए. अब तो दयाशंकर जी मंत्री हमलोगों का सम्मान कीजिए. माननीय जिलाध्यक्ष जी एक दिन उच्चाधिकारियों को बुलाइए और फैसला कीजिए. बीजेपी के लोग बसपा की तरह वशूली करने थाने और तहसील में नहीं जाते हैं. आपकी सेवा करने के लिए जाते हैं और जनता की सेवा में जो व्यवधान पैदा करेगा उसका खैर नहीं है. मैं पुनः एक बार प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री से आग्रह करूंगा, एक मीटिंग कीजिए.</p>