न्यूज़ डेस्क बिदुपुर। प्रखण्ड के राजकीय उच्च विद्यालय मथुरा के प्रांगण में 19 जुलाई को कई उपद्रवी बालकों ने जमकर बवाल काटा। बारिश के दरम्यान सभी कम कपड़े में स्कूल की चारदीवारी फांद कर भीतर घुस गए और बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत और गंदी भाषा का प्रयोग करने लगे। स्कूल के शिक्षकों के मना करने पर सभी उग्र होकर मारपीट पर उतर आए। जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस को कॉल कर दिया।
मौके पर पहुची पुलिस को देख कई बच्चे भाग निकले लेकिन दो को पुलिस पकड़कर ले गई। देर शाम दोनो को उसके अभिभावक के कहने पर छोर दिया गया। 20 जुलाई को आठ दस की संख्या में लाठी डंडे के साथ शरारती बालक फिर स्कूल में घुस आए और शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल के शिक्षक, छात्र के साथ मिलकर मुख्य मार्ग को निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल हाजीपुर मार्ग के आवागमन को रोक दिया। आवागमन बाधित होने से गाड़ियों की लंबी कतार दोनो तरफ खड़ी रही।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बात की जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया। मामले में पंचायत सरपंच शैलेन्द्र सिंह, समिति सदय बटोरन पंडित, प्रधानाचार्य शशिभूषण द्वारा थाने में कुणाल कुमार, सचिन, रौशन, राजा, मुन्ना सहित दस बारह अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में कारवाई कर रही है। वही स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशासन से अपने और स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है और बताया कि उपद्रवी बालको से सभी भयभीत है।