
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान ने गांव-गांव में रंग और रौनक बिखेर दी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देश के आलोक में विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व एल.एस. के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर, विभिन्न मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखकर, मतदान जागरूकता रैलियां निकालकर, मतदाताओं को जागरूक करने हेतु क्षेत्र का भ्रमण करना व उनको (चुनाव हेतु/मताधिकार हेतु) मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं ने अनोखे अंदाज में जागरूकता फैलाई। आकर्षक रंगोली का आयोजन कर ग्रामीण परिवेश में मतदान का संदेश पहुँचाया गया। ग्रामीण महिलाएं और युवतियां हाथों में आकर्षक मतदान संबंधित स्लोगन पट्टी, लिख कर व प्रदर्शित कर लोकतंत्र की खूबसूरती को दर्शाती नजर आई। इन्होंने जोशीले -जोशीले अंदाज में नारे लगाए।
पहले मतदान, फिर जलपान”
“मेरा वोट, मेरा अधिकार”
इन्होंने विभिन्न मतदान जागरूकता गतिविधियों के जरिये लोकतंत्र का संदेश दिया। रंगोली पर बने “ईवीएम”, “मतदान चिह्न” और “शत प्रतिशत वोटिंग” जैसे डिजाइन बनाया गया।
स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं से अपील किया कि चुनाव के दिन घर से निकलकर मतदान अवश्य करें।