
वाणीश्री न्यूज़। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय में तकनीकी विभाग के पदाधिकारीयों की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि जो कार्य में लापरवाह रहेगें , वे दंड के भागी होंगे। सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें । जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की सभी योजनाओं को नियमानुसार प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप अविलंब पूर्ण करें। साथ ही जिन योजनाओं में भूमि संबंधित समस्या है, उसका निराकरण संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निदान करते हुए योजना पूर्ण करें।
बैठक में विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, बुडको के परियोजना निदेशक, नगर विकास प्रमंडल वैशाली के कार्यपालक अभियंता, वैशाली भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता ,पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तथा प्रबंधक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यालय बयान इकाई भी उपस्थित थे।