न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिंदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश पंचायत के सामुदायिक भवन में आपका पंचायत आपका प्रशासन शिविर में संबंधित विभागों के संबंधित विभिन्न समस्याएं सुने गए, वही निष्पादन भी किया गया और आवेदकों से आवेदन भी प्राप्त किए गए। इस शिविर में प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शिविर में पहुंचे आम जनता की समस्याओं को सुना गया और उनके निदान का भरोसा भी दिया गया। इस अवसर पर भी बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने लोगो से निर्भीक होकर समस्या से संबंधित आवेदन देने और समस्या बताने को कहा ताकि आम नागरिकों को समस्या का निदान मौके पर ही कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पुरजोर कोशिश है कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में विकलांग पेंशन के 01 आवेदन,वृद्धपेंशन के 04 आवेदन,आवास के 20 आवेदन,स्वच्छता के 01,राजस्व परिमार्जन के 01, आपूर्ति विभाग से संबंधित कुल09,शौचालय से संबंधित 34,कृषि क्षतिपूर्ति से संबंधित 13,एवं बिजली विभाग से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर में लोगो की काफी भीड़ थी।
इस अवसर पर मुखिया सरोज कुमारी, सरपंच प्रवीण कुमार, सहित जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी एवं पदाधिकारियों में डीपीओ हरेंद्र राम, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी, बीपीआरओ अभिषेक कुमार पाठक, श्रम विभाग के पर्यवेक्षक दीपू कुमार, जीविका के बीपीएम ब्रजेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक अपूर्वा पांडे, बीसी सुरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, कचहरी सचिव दिलीप कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।