
सहरसा
न्यूज डेस्क आगामी विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा होने से पूर्व पूर्णिया में मखाना बोर्ड सेंटर, हाई कोर्ट बेंच की स्थापना एवं पूर्णिया जंक्शन या पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वॉशिंग पीट मशीन लगाने पर करें विचार अन्यथ सीमांचल सहित पूर्णिया प्रमंडल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार पर करेगी विचार।
उपरोक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) – सह – प्रभारी पूर्णियां, कोशी एवं भागलपुर प्रमंडल अनिल कुमार साहा ने बताया पूर्णिया प्रमंडल की जनता का वर्षों से लंबित मांग और खास करके सीमांचल की जनता की जो मांग है की पूर्णिया में भोला पासवान शास्त्री कॉलेज के परिसर में मखाना बोर्ड सेंटर की स्थापना का घोषणा किया जाए पूर्णिया प्रमंडल की जनता को आगामी विधानसभा चुनाव में अंधकार में नहीं रखकर चुनाव से पूर्व इसकी घोषणा की जाए एवं इसके साथ-साथ हाईकोर्ट बेंच की स्थापना एवं पूर्णिया कोर्ट या पूर्णिया जंक्शन में वाशिंग पिट मशीन लगाना सुनिश्चित करे डबल ईंजन की सरकार।ज्ञात हो की पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ की जमीन का मामला अभी तक लटका हुआ है जबकि सीमांचल के पूर्णिया जिला के ही जनप्रतिनिधि जब बिहार सरकार में राजस्व मंत्री थे दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़ जमीन का कागज रातो रात तैयार कर दरभंगा एयरपोर्ट के लिए पहुंचा दिया गया और 15 एकड़ की जमीन पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है। यह तो यहां के जनप्रतिनिधियों की पूणियॉ प्रमंडल के बिकास के लिए भावना है । दूसरी तरफ यहां के संसदीय क्षेत्र के नेता सांसद अभी हाल ही में दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मुखातिब नहीं होकर अपने संसदीय क्षेत्र से गायब दिखे वह बाहर अन्यत्र देखे गए जो यहां की जनता से या उसके सुख – दुख दर्द से या पूर्णिया प्रमंडल के विकास के मुद्दे पर उनकी भावना को दर्शाता है। अनिल कुमार साहा ने यह भी ज्ञात करना चाहा की पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया जिला अंतर्गत कसबा विधानसभा की सीट के लिए हम पार्टी के उम्मीदवार को उतारा जाता है जो न्याय संगत नहीं है। कसबा विधानसभा वैश्य बाहुल्य समाज का क्षेत्र है यहां से एन० डी ०ए ० से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार होना चाहिए भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार न देकर के यहां अगर हम के उम्मीदवार को दिया जाता है तो कसबा विधानसभा की जनता के साथ नाईंसाफी है। अगर कसबा के बदले हम पार्टी को वापसी विधानसभा दे दिया जाता है और वायसी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को नहीं उतार कर कसबा में उतारा जाता है तो दोनों ही सीटों पर एन०डी०ए ०की जीत हो सकती है।अंत में अनिल कुमार साहा ने केंद्र एवं बिहार की डबल इंजन सरकार से विनम्र अनुरोध किया है कि चुनाव से पूर्व पूर्णिया प्रमंडल सहित सीमांचल की जनता के हृदय से जो पूर्णिया प्रमंडल के विकास के लिए मांग रखी गई है उसकी घोषणा शीघ्र ती शीघ्र करने पर करे विचार साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी परम आदरणीय धर्मेंद्र प्रधान जी से भी सादर निवेदन करते हुए कसबा विधानसभा की सीट पर उम्मीदवार तय करने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ।