
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।साथ ही चयनित सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इंडोर गेम के अंतर्गत बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम हाजीपुर मैं चयनित सभी प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान वैशाली संतोष कुमार ने प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। साथ ही इन्होंने कहा कि आप सबों को अपना लक्ष्य निर्धारित रखना चाहिए।
नेशनल गेम के लिए निर्धारित जो मापदंड है उसी के अनुसार आपको कार्य करने की जरूरत है ,तभी आप सफल हो पाएंगे। मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, वैशाली राकेश कुमार ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को पूरी लगन और ऊर्जा के साथ अनुशासन बनाते हुए खेल में भाग लेना है । इन्होंने कहा कि बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में चलने वाली प्रतियोगिता आज संपन्न हुई वहीं दूसरी तरफ अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय लालगंज में प्रतियोगिता 11 /10/ 2025 तक चार दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है । अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय लालगंज में एथलेटिक्स अंतर्गत शॉटपुट अंडर 14 बालिका वर्ग में सलोनी कुमारी प्रथम, प्रगति सिंह द्वितीय, जिया कुमारी तृतीय तथा बालक वर्ग में शिवम राय प्रथम ,साहिल कुमार द्वितीय ,अभिषेक राज तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंडर-17 शॉट पुट बालिका वर्ग में आकांक्षा कुमारी प्रथम, सोनाली कुमारी द्वितीय,कंगना कुमारी तृतीय तथा बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम ,अभय कुमार द्वितीय , शालू शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 शॉट फुट में बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी प्रथम ,रितिका रानी तृतीय तथा बालक वर्ग में साहिल कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय एवं रवि रंजन राज तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ऊंची कूद अंडर -14 बालिका वर्ग में समृद्धि सिंह प्रथम, अंबिका कुमारी द्वितीय, प्रीति कुमारी यादव तृतीय स्थान ,बालक वर्ग में आयुष्मान सिंह प्रथम ,अमन सिंह द्वितीय एवं आदित्य कुमार तृतीय स्थान अंडर -17 ऊंची कूद बालिका वर्ग में विद्या कुमारी प्रथम, अंकिता कुमारी द्वितीय , अंजली राज तृतीय ,बालक वर्ग में नयन वेश राज प्रथम, अमन कुमार द्वितीय ,विवेक राज कुमार तृतीय स्थान ,ऊंची कूद अंडर-19 बालिक वर्ग में प्रानुषी कुमारी प्रथम ,मासूम सिंह द्वितीय , मुस्कान कुमारी तृतीय ,बालक वर्ग में आर्कष कुमार शुक्ला प्रथम ,शोभित कुमार द्वितीय ,रौनक कुमार तृतीय, ट्रिपल जंप अंडर -17 बालिका वर्ग में निधि कुमारी प्रथम,चांदनी कुमारी द्वितीय, खुशबू कुमारी तृतीय ,बालक वर्ग में आदित्य सिंह प्रथम, नमन यश राज द्वितीय एवं अंशु राज तृतीय स्थान वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में अतीश कुमार प्रथम तथा आकांक्षा कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 वॉलीबॉल बालक वर्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय बराटी विजेता वहीं गुरुकुल विद्यापीठ रामपुर नौसन हाजीपुर उपविजेता रही । अंडर 14 बालक वर्ग खो-खो में बेस्ट मॉडल पब्लिक स्कूल विजेता एवं बुद्धा वर्ल्ड स्कूल वैशाली उपविजेता रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमरेश ,धीरज कुमार, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,रवि कुमार, साक्षी राय, नृर्पेंद्र कुमार ,वीरेंद्र राय ,ज्योति यादव ,प्रवीण कुमार, सरिता कुमारी, रितिका स्वराज ,छोटे लाल ,आशुतोष कुमार, अमित कुमार एवं वीर विक्रम विक्रांत ने अहम् भूमिका निभाई।
बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुए खेल के सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। बैडमिंटन अंडर 14 बालिका वर्ग में अनन्या सिंह प्रथम, याशिता स्वर्ण द्वितीय ,याशिका कुमारी तृतीय , अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य कुमार गुप्ता प्रथम ,प्रिंस कुमार द्वितीय,साम गुप्ता तृतीय,अंडर 17 बालिका वर्ग में एंगवी कुमारी प्रथम, कुमारी आकांक्षा द्वितीय, कंगना कुमारी तृतीय स्थान , वही अंडर 17 बालक वर्ग में सौर्या यादव प्रथम, आदित्य राय द्वितीय, दिव्यांशु आरब तृतीय,अंडर-19 बालिका वर्ग में वर्षा रानी प्रथम ,मुस्कान कुमारी द्वितीय ,बालक वर्ग में सक्षम प्रथम ,आदर्श कुमार द्वितीय ,आयुष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
योगा अंडर 14 बालक वर्ग में हिमांशु राज प्रथम, लक्ष्य कुमार द्वितीय ,अभिषेक कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अनुष्का कुमारी प्रथम ,आयुषी कुमारी द्वितीय ,स्नेहा कुमारी तृतीय वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा राय प्रथम, अनिशा कुमारी द्वितीय तथा पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता अंडर 14 बालक वर्ग में आर्यन राज प्रथम ,प्रियान राज द्वितीय,पुरुषोत्तम कुमार तृतीय , बालिका वर्ग में आदी श्री को प्रथम ,आमना मेराज को द्वितीय, आरूषी कुमारी को तृतीय,अंडर 17 बालक वर्ग में दिव्यांशु राज प्रथम ,आशीष सिंहा द्वितीय, अभिजीत कुमार तृतीय , अंडर 17 बालिका वर्ग में शुभांगी सिंह को प्रथम, निविधा कुमारी को द्वितीय, अंशु कुमारी को तृतीय,अंडर-19 बालक वर्ग में राज आर्यन प्रथम, रंजन कुमार द्वितीय ,आदर्श कुमार मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वुशू बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ग 73 केजी में मानवी राज को प्रथम, 68 केजी में श्रेया भारद्वाज को प्रथम, बालक वर्ग में प्रिंस राज 60 केजी प्रथम ,आयुष राज 65 केजी प्रथम ,अभिमन्यु कुमार 70 केजी प्रथम, अंडर-19 बालक वर्ग में तेजस्वी राज 45 के जी में प्रथम ,वेदांत रंजन 60 के जी में प्रथम, हर्ष आनंद 56 के जी में प्रथम, प्रिंस कुमार 60 के जी में प्रथम, आयुष राज 65 के जी में प्रथम, अभिमन्यु कुमार 70 के जी में प्रथम, तेजस्वी राज 45 के जी में प्रथम ,वेदांत रंजन 60 के जी में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही ताइक्वांडो अंडर 14 बालक वर्ग में आर्यन कुमार एवं आयुष कुमार को गोल्ड ,अंडर 14 बालिका वर्ग में नव्या सिंह को गोल्ड, एंजेल सिंह को सिल्वर, अंडर 17 बालक वर्ग में शुभम कुमार एवं आदर्श रंजन को गोल्ड,अंडर-19 बालक वर्ग में आदित्य महतो को गोल्ड बालिका वर्ग में तन्नु कुमारी को गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कराटे में चयनित सभी प्रतिभागियों को मेडेल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी धीरज कुमार वर्मा ,सुबोध कुमार चौधरी, चंद्रशेखर कुमार ,मथुरा प्रसाद ,मोहम्मद कलीम आरफी, विकास कुमार राठौर, विक्रांत कुमार, अभिषेक कुमार एवं सुचिता कुमारी ने अहम् योगदान दिया।