न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के तृतीय तल स्थित मल्टीपरपज हॉल से बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कांत वर्मा के द्वारा बिहार के 55 इंजीनियरिंग कॉलेज के नामांकित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गयाI अभियंत्रण महाविद्यालय से ऑनलाइन माध्यम से कुलपति के द्वारा बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार के द्वारा उपस्थित बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस के वर्मा, कुल सचिव प्रदीप कुमार (सेवानिवृत, भारतीय प्रशासनिक सेवा) तथा परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजेंदर कुमार को सम्मान में शॉल प्रदान कर किया गयाI प्राचार्य ने यह बताया कि महाविद्यालय के लिए यह बड़ा ही गर्व की बात है कि आज विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव तथा परीक्षा नियंत्रक हमारे बीच पधारे हैं।
पूरे बिहार के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के नियमों, जैसे 75% उपस्थित, सेमेस्टर-सिस्टम, मिनिमम क्राइटेरिया ऑफ़ पासिंग, क्वेश्चन पेटर्न, सिक्स यूनिट्स इन एवरी सिलेबस, रैगिंग फ्री केंपस, ग्रेडिंग- सिस्टम, क्रेडिट-सिस्टम, सीजीपीए आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। आपके द्वारा प्रश्न-उत्तर के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर उठ रहे तमाम तरह के भ्रम और समस्याओं का समाधान कुशलता पूर्वक किया गया; जिससे छात्र-छात्राएं काफी संतुष्ट नजर आएI कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय से ही परीक्षा कक्ष का नियंत्रण आधुनिक कैमरे के माध्यम से किया जाता है और पूरी तरह से नकल विहीन परीक्षा कराई जाती हैI मौके पर उपस्थित प्रोफेसर निशांत नीलय ने बताया कि महाविद्यालय में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के क्रम में विश्वविद्यालय से अधिकारियों का आगमन वास्तव में महाविद्यालय के लिए गरिमा की बात है।
छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर हैI इस मौके पर प्रोफेसर अभिषेक कुमार के द्वारा महाविद्यालय में चल रहे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा श्रीजीत क्रेडिट-सिस्टम बेस्ड सिलेबस; जॉब-ओरिएंटेड का मंचन भी कुलपति के द्वारा कराया गया। इस सिलेबस के माध्यम से बीटेक के प्रथम से लेकर 6 सेमेस्टर तक के छात्र-छात्राओं को नौकरी कैसे पाएं से संबंधित स्किल डेवलप किया जाएगा; जिससे भारी संख्या में छात्र-छात्राओं का कैंपस-सिलेक्शन हो सके। महाविद्यालय की छात्रा ऋषिका रंजन के द्वारा मंच का संचालन किया जा रहा था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर भूषण कुमार, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के अध्यक्ष डॉ. रवि रंजन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर प्रिया, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर सुमित लाल एवं प्रोफेसर जैनब, डॉ. गणेश कुमार ठाकुर, प्रोफेसर अमन कुमार, प्रोफेसर अजीत दास, प्रोफेसर अजीत कुमार, रजिस्ट्रार प्रोफेसर नेहा कुमारी, प्रोफेसर नेहा चौधरी, डॉक्टर शिवांगी सक्सेना आदि उपस्थित रहे।