
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिले के वैशाली प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जतकौली पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर को हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण में घोर अनियमितता की जा रही है।
जब ग्रामीणों ने ठेकेदार से आपत्ति जताई तो ठेकेदार के मुंशी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आप सब पर केस कर दूँगा।धमकी से आक्रोशित ग्रामीण मौके पर ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में रेत की जगह लाल बालू का उपयोग हो रहा है, सफेद गिट्टी मिलाई जा रही है और मसाले का अनुपात भी सही नहीं रखा जा रहा।
गुणवत्ता की जांच करने और जानकारी देने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजूद नहीं था।धरना-प्रदर्शन में अशोक सिंह, राजू सहनी, विश्वजीत कुमार सिंह, इन्द्रजीत पासवान, नरेश कुमार, श्याम कुमार, शिव कुमार सिंह, संजय राय सहित दर्जनों ग्रामी शामिल रहे।