
न्यूज़ डेस्क, वैशाली ।(बिहार) — सेंट मेरीज़ स्कूल, दाउदनगर मे शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक चेतना जगाना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने “स्वच्छ भारत – सुंदर भारत”, “विविधता में एकता”, और “शिक्षा का दीप” जैसे विषयों पर मनमोहक रंगोलियाँ बनाईं। उनकी कलात्मक प्रस्तुतियों ने यह प्रेरणादायक संदेश दिया कि —
“एक वोट, एक जिम्मेदारी — यही सच्ची देशभक्ति की निशानी है।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या बबीता कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना और निभाना चाहिए।”
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं — शेखर प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार, गुंजन कुमारी, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, पिंकी कुमारी एवं अरुण ठाकुर — की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में अनमोल प्रकाश, कुणाल कुमार, कृष्णा कुमार, प्रियांशु कुमार, बच्चन प्रकाश, सक्षम, साहिल, रिया मोनालिसा, अदिबा, आलिया, साधना, युवराज, सार्थक, कबीर आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर तिरहुत ग्रामीण विकास संस्थान, दाउदनगर के सचिव नागेश्वर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम राष्ट्रप्रेम, सामाजिक जिम्मेदारी और नागरिक चेतना को सशक्त बनाते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन विद्यालय परिवार के समर्पण, उत्साह और रचनात्मकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।