
“EDC बने मतदाता जागरूकता का मजबूत माध्यम – वैशाली के हाजीपुर, महुआ, व महनार केंद्रों पर हजारों मतदाताओं ने लिया मतदान का व्यावहारिक अनुभव”
“बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी : वैशाली जिले के EVM Demonstration Centre (EDC) पर महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक कर रहे मॉक पोल। ”
न्यूज़ डेस्क, वैशाली।
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव – 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा तीन अनुमंडल मुख्यालयों पर EVM Demonstration Centre (EDC) स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मतदाता पहुँचकर मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं और मॉक पोल कर रहे हैं।
अब तक हजारों मतदात जिले के विभिन्न EDC पर पहुँचकर मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव ले चुके हैं।
EDC का उद्देश्य और महत्व
मॉक पोल की सुविधा : इन केन्द्रों पर मतदाता स्वयं बटन दबाकर देखते हैं कि वोट डालने पर VVPAT से पर्ची कैसे निकलती है।
सभी मतदाताओं के लिए खुला : महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक सहित हर वर्ग के मतदाता यहाँ अभ्यास कर सकते हैं। ज्ञात होगी कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी वैशाली द्वारा स्वयं एवं उनके प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा भी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर पहुंच कर जन जागरूकता हेतु मतदान अभ्यास किया गया था। जिलाधिकारी ने यह भी कहा था कि यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है।
पारदर्शिता और विश्वास का संदेश : EDC से मतदाताओं का विश्वास और आत्मविश्वास दोनों बढ़ रहा है।
मतदाताओं की प्रतिक्रियाएँ
हाजीपुर अनुमंडल केंद्र पर पहुँची एक महिला मतदाता ने कहा – “अब हमें मशीन को लेकर कोई डर नहीं है, मतदान पूरी तरह आसान है।”
महनार EDC पर एक छात्र मतदाता ने कहा – “पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, लेकिन अब आत्मविश्वास से मतदान कर पाएँगे।”
महुआ के एक वरिष्ठ मतदाता ने बताया – “EDC से हमें स्पष्ट रूप से समझ में आ गया है कि हर वोट सुरक्षित और पारदर्शी है।”
जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि – वे अपने निकटतम अनुमंडल मुख्यालय पर बने EDC में जाकर मॉक पोल करें। मतदान दिवस से पहले ही पूरी प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझ लें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
“EDC से मिलेगी ताकत, मतदान में होगी भागीदारी की नई शुरुआत”।