
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। वायु सेना में पदस्थापित वारंट ऑफिसर रत्नेश कुमार के पंजाब के भटिंडा में मौत के बाद बुधवार को उनके शव को पैतृक गांव विदुपुर के दिलावरपुर पश्चिम लाया गया। उनका शव आते ही मृतक सैनिक के घर पर कोहराम मच गया। विदित हो कि ड्यूटी के दौरान बीते 22 सितंबर को हार्ट में दर्द हुआ था और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पैतृक गांव लाया गया।उनके शव के साथ वायु सेना के राजेश कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार यादव, असित पंडा आदि भी आए।शव को विमान से पटना लाया गया
उनकी पत्नि सूचित्रा देवी काफी गमगीन थी। बताया गया है कि उनका पुत्र प्रियांशु बीटेक कर रहा है जबकि बेटी प्रिया एम बी ए कर रहे है। ।स्थानीय बिदूपुर घाट पर गंगा नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। वायु सैनिक के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में प्रो प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, आमोद शर्मा संजीव सिंह, सुबोध कुमार, मनोज कुमार,लट्टू कुमार, रवि ,प्रिंस,दिनेश कुमार शर्मा,प्रभाष कुमार शर्मा, सुजीत कुमार, प्रियांशु, चुनचुन ,सिद्धू,हर्ष पांडे,दीपक कुमार आदि थे।गंगा नदी किनारे मृतक के पार्थिव शरीर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।मृतक वायु सैनिक काफी मिलनसार एवं मृदुभाषी थे।