
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड में अंचल अधिकारी करिश्मा कुमारी के खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। गुरुवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू हुए इस अनशन में पंचायत के मुखिया, समिति सदस्य और स्थानीय लोग शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अंचल अधिकारी और राजस्व कर्मचारी मिलकर दाखिल-खारिज, भू-मापी और परिमार्जन में कमीशनखोरी और धांधली कर रहे हैं। अनशनकारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मृत व्यक्तियों के नाम पर दाखिल-खारिज की गई है। साथ ही छह हिस्से वाली जमीन को एक व्यक्ति के नाम पर लिखवा दिया गया।
प्रखंड प्रमुख फूलकुमारी देवी की अध्यक्षता में चल रहे इस आंदोलन में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह पहले जिला अधिकारी और एसडीओ को भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया।
बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने एसडीओ के निर्देश पर अनशनकारियों से वार्ता की। शाम को सीओ और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि जब तक सीओ का तबादला नहीं होता और उनके कार्यों की जांच नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बिदुपुर के सबसे घनी आबादी वाले बिदुपुर बाजार में अब तक सामुदायिक शौचालय निर्माण नहीं होने को लेकर बिदुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि अंचल अधिकारी को चार बार लिखित आवेदन देकर सामुदायिक शौचालय बनवाने को लेकर जमीन की मांग किया था लेकिन अब तक जमीन माफी करवा कर नहीं दिया गया है। जिसको लेकर बाजार से होकर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।