
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड सभागार में बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से किसी भी आपदाओं में रिस्पॉन्स टाइम को कम कर जल्द से जल्द राहत पहुंचाने पर जोड़ दिया गया। वहीं आपदाओं की सूचना सटीक मिले इसको सुनिश्चित करने एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया।
आपदाओं की स्थिति में अगर कहीं से कोई सूचना मिले उस स्थिति में जल्द सत्यापन करते हुए उस पर कार्य करने की बात बताई गई। मौके पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि आपदा के वक़्त टीम वर्क बना कर कार्य करने की आवश्यकता होती है इसलिए सभी लोग मिलजुलकर आपदाओं से निपटने की कोशिश करेंगे।
वहीं अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि इस समय सभी छुट्टियां रदद् कर दी जाती है। जिन कर्मियों को जो काम और स्थल पर नियुक्त किया जाएगा वहाँ वे किसी भी परिस्थिति में मौजूद रहेंगे। लापरवाही बरतने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने नाव का पंजीकरण भी करने पर जोर दिया। साथ ही वैसे नाविक जो सही कार्य नही कर रहे हों और जो रजिस्टर्ड हों उसका वेरिफिकेशन भी करा लेने का निर्देश दिया साथ हीं उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर नए नाव का पंजीकरण कराने की व्यवस्था करने को कहा।
बताते चलें कि आपदा राहत कार्यों को पारदर्शी बनाने एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के अभिप्राय से राज्य सरकार के द्वारा बाढ़ राहत कार्यों तथा राहत सामग्रियों के वितरण में पर्यवेक्षक एवं परामर्श हेतु प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण सह निगरानी समिति का गठन किया गया है।
इस मौके पर राजस्व अधिकारी सौम्या के अलावा राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं कंचनपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामबच्चन सिंह, धबौली मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, अंचल नाजिर, वरीय लिपिक के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे।प